Close

    उद् भव

    (स्थापना)

    केंद्रीय विद्यालय संगठन गुवाहाटी संभाग की स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी तब से अब तक इस संभाग के अंतर्गत अधिक से अधिक विद्यालयों का विस्तारीकरण हो रहा है जिससे वर्तमान में विद्यालयों की संख्या 42 है। प्रारंभिक समय में गुवाहाटी संभाग के अंतर्गत असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तर बंगाल के विद्यालय भी शामिल थे परंतु अब गुवाहाटी संभाग के सभी विद्यालय केवल असम राज्य के भीतर ही समाहित हैं। गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय ने अप्रैल 2005 से स्व-निर्मित भवन में संभागीय कार्य करना प्रारंभ किया।